बिहार में अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन गुरू से

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 8:47 PM (IST)

पटना। पटना में पहला तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन 22 सितंबर से शुरू होगा। भारत और दुनियाभर से आए सिख समुदाय के करीब 150 दिग्गज इसमें हिस्सा लेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार गुरू गोबिंद सिंह के 350वें जन्म दिवस समारोह से पहले यह सम्मेलन आयोजित कर रही है।

नीतिश कुमार ने कहा,इस सम्मेलन में भारत के अलावा कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, म्यांमार और न्यूजीलैंड जैसे देशों के विद्वान, कलाकार, उद्योगपति, नेता सहित प्रख्यात लोग शरीक होंगे। नीतिश कुमार गुरूवार को यहां सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

सम्मेलन के अधिकारियों के मुताबिक मेजबान बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पंजाब के पूर्व सीएम सुरजीत सिंह बरनाला और कैप्टन अमरिंदर सिंह, योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है।

विदेशों से भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में विश्व पंजाबी संगठन के अध्यक्ष रंजीत बकस्गी (ब्रिटेन), रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन (कनाडा), अभिनव, विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री नवदीप सिंह बैंस (कनाडा), हरदीप सिंह भसीन (म्यांमार), रेशम सिंह संधू (यूके), जगदीप अहलूवालिया (यूएसए) और सिख काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया बाबा सिंह जगदेव शामिल हैं। (आईएएनएस)