दादा और सचिन स्टेडियम में दिखाएंगे हुनर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 8:34 PM (IST)

कानपुर। भारतीय टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम में अपना 500वां मैच खेलेगी। इस ऐतिहासिक मैच को यादगार बनाने के लिए टीम के पूर्व कप्तान मौजूद होंगे। अपने मनपसंद पूर्व खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए गुरुवार को मैदान में दर्शकों की भीड़ देखी जायेगी। जिसमें दादा और सचिन तेंदुलकर के अधिक प्रशंसक होगे।

बताते चलें कि पिछले सीजन ग्रीनपार्क स्टेडियम में आईपीएल मैच खेलने के लिए गुजरात व कोलकता टीम कानपुर आयी थी। शहरवासी यहीं कयास लगा रहे थे कि अपनी-अपनी टीम के चीयर्स करने दादा सौरव गांगुली, व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शहर आयेगें। गांगूली तो नही आये थे,

जबकि सचिन को शहर में होटल की सुविधा न मिलने पर उन्होंने कानपुर आना कैंसिल कर दिया। दादा व सचिन के न आने पर उनके फैंस काफी उदास हुए थे। लेकिन कानपुर में 500वां टेस्ट सेलिब्रेट करने के लिए जब पता चला कि इण्डिया टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रीनपार्क में इकट्ठा होंगे तो उनके प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे।

काकादेव निवासी राहुल ने कहा सौरव गांगुली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है, उन्हे देखने के लिए गुरुवार को स्टेडियम जायेगे। मूलगंज के नई सड़क निवासी इरफान ने कहा कि सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने इण्डिया टीम को आगे तक बढ़ाया है और वह महान क्रिकेटर्स है। उनकी एक झलक पाने के लिए ग्रीनपार्क जरुर जायेगे। ऐसे ही कई शहरवासियों ने कहां कि हम पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को देखने के लिए मैदान पहुंचेगे।