केंद्र व राज्य सरकार ने पूरे नहीं किए वादे : बेग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 8:19 PM (IST)

कोटा। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी मिर्जा इरशाद बेग बुधवार को हाड़ौती दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोटा के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शहर और देहात ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी समस्याओं और जनता से जुड़े बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पिछले 6 माह में हुई बैठकों के आंकड़ों को भी देखा गया और उसमें एक फार्म में भरकर सक्रिय और असक्रिय पदाधिकारियों के बारे में जानकारी मांगी। 16 जिलों का दौरा करके कोटा पहुंचे मिर्जा इरशाद बेग ने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा और जनता के किए वादे पूरे नहीं करने के आरोप जड़े। इसमें किसानों को भामाशाह कार्ड, मुआवजा, युवाओं को रोजगार सहित कई बिंदु शामिल थे। बेग के अनुसार कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अब प्राथमिक इकाई ब्लॉक को मजबूत किया जा रहा है और लगातार चार बैठकों में अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। बैठक में शहर जिलाध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा, देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।