ग्रीनपार्क में खेलना गौरव की बात : कोहली

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 8:12 PM (IST)

कानपूर। ग्रीनपार्क ऐतिहासिक ग्राउंड है, यहां पर खेलने पर मुझे और टीम को गौरवानतित महसूस होता है। इस मैदान से टीम इंडिया की आधारशिला रखी जायेगी यह बात ग्रुरुवार को टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कही। उन्होंने कहा की न्यूजीलेंड की टीम अच्छी है, लेकिन हमारी टीम पिछले दिनों इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड के फ़ास्ट, स्पिन बॉलरों को को खेल चुकी है।

विदेशी पिचों से घरेलू पिच अनुकूल होती है। इस मैदान का रिकॉर्ड भी स्पिन गेंदबाजो का ही है। यह कल का दिन बतायेगा की हम चार बॉलरों के साथ खेले या पाँच। पत्रकारों के सवाल पर पूछा की ईशांत शर्मा की तबीयत ठीक नही है, उनकी जगह कौन खेलेगा यह कल तय किया जायेगा। उतरेगी। पहली बार ग्राउंड में स्पाइडर कैमरे लगे है, इस पर कोहली ने कहा कि अगर क्रिकेट के दौरान प्लयेर को दिक्कत करता है तो वो बेकार है।

ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम पार्क में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस इस मैदान में 22वां टेस्ट खेलने जा रही है। जबकि इण्डिया का 500वां मैच टेस्ट मैच होगा। इस मैच को और भी खास बनाने के लिए बीसीसीआई और युपीसए के अधिकारियों ने पूर्व कप्तानों को सम्मानित करने की बात कही है। देर शाम इण्डिया के पूर्व कप्तान होटल पहुंच जायेगे। सीरीज का पहला मैच अहम होने के चलते दोनों टीम गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंची।

इण्डिया ने जहां सुबह नौ बजे से 12 बजे तक अभ्यास किया तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने एक बजे से चार बजे तक मैच प्रैक्टिस की। जूनियर खिलाड़ियों ने टीम को अभ्यास करने में मदद की। टीम ने कड़ी धूप में कैच, बैटिंग, बालिंग की प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहाया। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पिच का जायेजा लिया। उनका कहना है कि पिच पर घास नहीं है, यहा पर फास्ट और स्पिन बॉलरों को बहुत मदद मिलेगी।

हमारी टीम ने दिल्ली के स्टेडियम में अभ्यास किया है, कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम यही उम्मीद जता रहे है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह बात गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मीडिया से कही है। उनका कहना है कि हमारी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो आईपीएल मैच में खेलते है और इण्डिया के पिच को भलिभांति जानते है। ऐसे में उन खिलाड़ियों से हमे बहुत ही मदद मिलेगी।

सीरीज से पहले दिल्ली में अभ्यास मैच किया है, अभ्यास मैच में प्लेयरों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। पत्रकारों के सवार का जवाब देते हुए कीवी कप्तान ने कहा कि इण्डिया टीम में बहुत अनुभवी स्पिनर बॉलर है। लेकिन हमारे टीम के पास उनका जवाब देने के लिए अच्छे बल्लेबाज मौजूद है। पिच के बारे में बोले कि हम अपने स्वीमर पर भरोसा करते है,लेकिन ग्रीनपार्क की पिच स्लो हो जाने पर बहुत टर्न करती है। स्पिनर अहम रोल अदा करेंगे, जिसके चलते हम मेजबान टीम के खिलाफ एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलायेगे।