काजरी जोधपुर के किसान मेले में राजुवास की प्रदर्शनी को मिला प्रथम पुरस्कार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 8:04 PM (IST)

बीकानेर। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर की ओर से आयोजित किसान मेला एवं कृषि नवाचार दिवस में वेटरनरी विश्वविद्यालय की टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। जोधपुर में आयोजित एक दिवसीय मेले में लगी प्रदर्शनी को सैकड़ों कृषकों और पशुपालकों ने देखा। मेले के मुख्य अतिथि जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, विधायक जोधुपर कैलाश भंसाली, विधायक लूणी जोगाराम पटेल ने राजुवास प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर काजरी जोधपुर के निदेशक डॉ. ओ.पी. यादव भी मौजूद थे।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान और नवाचारों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रदर्शनियों व मेलों में मान्यता मिल रही है और राजुवास ने पिछले दो-तीन वर्षों में अनेक राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कृषक मेलों में भाग लेकर पुरस्कार जीते हैं। राजुवास ने प्रदर्शनी में पशुचिकित्सा की आधुनिक तकनीक व नवाचारों तथा पशुपालन के वैज्ञानिक तौर-तरीकों को मॉडल, चाट्र्स, पैनल्स, रंगीन चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया। जोधपुर में आयोजित प्रदर्शनी में स्वदेशी गोवंश के संवद्र्धन व उन्नयन में राजुवास के प्रयास, इंटरडेंटल वायरिंग तकनीक, अजोला उत्पादन, हाइड्रोपोनिक्स तकनीक, पशु आहार एवं चारे की ईंटों के अलावा पौष्टिक पशु आहार निर्माण, चारा संरक्षण की साइलो बैग तकनीक और पशुओं में टीकाकरण मॉडल को किसानों और पशुपालकों ने पसंद कर सराहना की। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. राजेश कुमार धूडिय़ा ने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों की 50 से भी अधिक प्रदर्शनी स्टॉल शामिल थी। द्वितीय स्थान पर केन्द्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर व तृतीय स्थान पर बोटनिकल सर्वे ऑफ इडिया रही।