हाथोंहाथ शुरू हुई पेंशन, तीन घंटे चली जनसुनवाई, कई मामले निबटाए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 7:38 PM (IST)

बीकानेर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई वृद्धा सुशीला देवी के लिए वरदान साबित हुई। उसकी आठ माह से बंद पेंशन हाथोंहाथ शुरू हो गई।

दमाणियों का चौक निवासी सुशीला देवी पत्नी सुरजाराम मारू ने बताया कि आठ माह से वृद्धावस्था पेंशन बंद है। इसे प्राथमिकता से लेते हुए महिला आयोग अध्यक्ष ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एवं एसीपी को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। हाथोंहाथ हुई जांच के दौरान पाया गया कि भौतिक सत्यापन के अभाव तथा पीपीओ एवं आधार नंबर गलत होने के कारण उसकी पेंशन बंद हो गई थी। इन्हें दुरुस्त कर उसकी पेंशन तत्काल शुरू कर दी गई।

वृद्धा तुलसीदेवी छंगाणी ने बताया कि उसके पति का निधन 1988 में हो गया। गत दिनों उसके पति के भाइयों ने संपत्ति का बंटवारा किया, इसमें उसे हिस्सा नहीं दिया गया। उसने बताया कि उसके देवर, जबर्दस्ती उसका अंगूठा लगाकर उसके हिस्से की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। महिला आयोग अध्यक्ष ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। सईदा बेगम ने अपने बेटे और बहू द्वारा प्रताडि़त होने की शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें और उनकी बेटी को उनका बेटा और बहू घर से निकालना चाहते हैं। वे उन पर दबाव बनाने के लिए आए दिन मारपीट करते हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में जांच करें तथा त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं वाजा कॉलोनी मोहल्ला विकास समिति की महिलाओं ने वाजा नगर में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की। इस संबंध में कार्रवाई के लिए उन्होंने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास को निर्देश दिए।

आयोग अध्यक्ष ने लगभग तीन घंटे चली जनसुनवाई में महिलाओं संबंधी प्रकरणों की सुनवाई की। महिला आयोग अध्यक्ष ने सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों में सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से कार्य करें। इस अवसर पर आयोग सदस्य अमृता चौधरी, रीता भार्गव, आयोग रजिस्ट्रार नाथूलाल चंपावत, जिला कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक गोपालराम बिड़दा, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) एस. के. नवल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मेघारतन, मधुरिमा सिंह, सुमन जैन सहित अन्य जनप्रतिनधि एवं अधिकारी मौजूद थे।