एक का दस कर रहे थे, पकड़े गए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 7:23 PM (IST)

फगवाड़ा। सिटी पुलिस ने सरकारी लाटरी के आड़ में दड्डा सट्टा लगा कर 1 के 10 गुणा बनाने का झांसा देकर लोगो को ठग रहे दो आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ गैंबिलंग एक्ट के साथ साथ आईटी एक्ट अधीन कार्यवाही की है । फगवाड़ा में इस तरह का पहला मामला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में लैपटाप,प्रिंटर साजोसमान,मोबाईल पर्चिया तथा 58159/- रुपए की नकदी भी बरामद की है।
एसपी जसबीर सिंह राए ने जानकारी देते बताया कि डीएसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में सिटी थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने सट्टेबाजों के खिलाफ शिकंंजा कसा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि होशियारपुर रोड पर हरकीरत सिंह वासी लुधियाना,हिम्मत खुराना वासी जसंवत नगर फगवाड़ा की दडड़े सट्टे की दुकान है। जिस पर पंजाब सरकार की लाटरियों की आड़ में यह अवैध कारोबार चला रहे है। जिस पर सिटी पुलिस व पीसीआर प्रभारी हरदेवप्रीत सिंह ने संयुक्त कार्यवाही कर दोनो को 1 रुपए के 10 गुणा रुपए करने की धोखाधड़ी करते काबू कर लिया। पुलिस ने सट्टेबाजों को अपना काम बंद करने या कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में सख्त कार्यवाही करने जा रही है।