भूकंप संभावित क्षेत्रों का मानचित्र जारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 7:04 PM (IST)

नई दिल्ली। भूकंप प्रतिरोधी निर्माण को सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और निर्माण सामग्री एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन परिषद (बीएमपीटीसी) ने देश के भूकंप संभावित क्षेत्रों का एक सरल मानचित्र जारी किया है। इसमें जिला और तहसील स्तर के विवरण भी दिए गए हैं।


इन मानचित्रों को आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जारी किया। इन मानचित्रों को कलर कोड के आधार पर बनाया गया है, जिनमें पांच विभिन्न क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया है जहां भूकंप की संभावना सबसे अधिक है। इसका उद्देश्य आवश्यक तकनीकी सहयोग से आपदा प्रतिरोधी निर्माण की योजना बनाने में सहायता करना है। एनडीएमए की पहल पर इन मानचित्रों को बीएमपीटीसी और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने तैयार किया है।


एनडीएमए और बीएमपीटीसी के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए नायडू ने दोनों एजेंसियों से आग्रह किया कि वे अतिशीघ्र इन मानचित्रों का डिजिटलीकरण करें ताकि जनता इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सके। उन्होंने सुझाव दिया कि इन मानचित्रों का मोबाइल एप भी तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इन मानचित्रों से वास्तुकारों, इंजीनियर, योजनाकारों, बीमा एजेंसियों और आपदा शमन एजेंसियों को सहायता मिलेगी।