खुले में शौच से होती है बीमारियां

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 6:09 PM (IST)

टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। उपखण्ड अधिकारी सूरजसिंह नेगी ने कहा कि खुले में शौच से कई बीमारियां होती है। ऐसे में प्रत्येक को अपने घर में शौचालय अवश्य बनाना चाहिए। सभी विद्यार्थी अपने परिवारजनों को शौचालय बनाए जाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। इसी तरह पासरोटिया में भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरपंच ममता चंदेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सचिव महेश विजयवर्गीय ने शौचालय निर्माण को लेकर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी। इसी तरह तहसीलदार गोविन्दलाल जांगिड़, थानाप्रभारी शमशेर खां ने पासरोटिया, मालीपुरा, इस्लामपुरा, मूंडिया, अलीनगर में आमसभा करते हुए अलख जगाई।