एलजी ने दिल्ली के ढलावों का दौरा किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 5:49 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और उनके अधिकारियों की टीम ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 17 ढलावों का दौरा किया। जंग और उनकी टीम ने संबंधित अधिकारियों को कूडा इकnा करने और उसके निस्तारण को लेकर निर्देश दिए।

जंग स्वयं आसफ अली रोड पर अंगूरी खट्टा और ट्रॉमा सेंटर के पास बेला रोड स्थित डंपिग साइट्स पर गए। जंग ने दिल्ली नगर निगम अधिकारियों से कहा, राज निवास के अधिकारी आने वाले दिनों में ढलावों का नियमित दौरा करेंगे। सिविक एजेंसियों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि छांटने के दौरान कूडा सडकों पर न फैले।

जंग की टीम ने कैप्टन गौर मार्ग, तारा अपार्टमेंट, लाजपत नगर और गुलाबी बाग समेत कई अन्य ढलावों का दौरा किया। उन्होंने वहां की खामियों की ओर इशारा किया और तदनुसार निर्देश जारी किए। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक,वेक्टर जनित रोगों के खतरों से निपटने और शहर में सफाई के लिए ऎसे दौरे जारी रहेंगे। (आईएएनएस)