‘रईस’: ढाई माह प्रचार के लिए, सफलता पर संशय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 5:32 PM (IST)

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ वर्ष 2015 से लगाता चर्चाओं में बनी हुई है, इसके बावजूद इसके प्रदर्शन पूर्व प्रचार के लिए निर्माण संस्था और शाहरुख खान ने ढाई माह का समय तय किया है। इतना लम्बा समय प्रचार के लिए देना क्या इस बात का संकेत है कि शाहरुख खान को अपनी फिल्म की सफलता के प्रति संशय है। ऐसा हो भी सकता है क्योंकि शाहरुख खान की पिछली दो फिल्में ‘दिलवाले’ और ‘फैन’ बॉक्स ऑफिस पर हल्की रही हैं। विशेष रूप से ‘फैन’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 85 करोड का कारोबार किया था। वैसे ‘फैन’ से ‘शाहरुख खान’ की वापसी हुई।

शाहरुख खान की ‘रईस’ इन दिनों अपनी प्रदर्शन तिथि को लेकर चर्चा में है। आगामी वर्ष 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ से टकराव हो रहा है। इस टकराव को टालने के लिए शाहरुख खान ने राकेश रोशन से मुलाकात करके ‘काबिल’ को आगे सरकाने की प्रार्थना की लेकिन राकेश रोशन ने इनकार कर दिया।

उनका कहना था कि काबिल 26 जनवरी को ही प्रदर्शित होगी, क्योंकि मैंने इसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा पहले की है। शाहरुख खान तो बाद में आए हैं। ज्ञातव्य है कि शाहरुख खान की ‘रईस’ पहले ईद 2016 पर प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन इसी बीच में आदित्य चोपडा ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ को ईद पर प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी। उसके बाद ही शाहरुख ने अपनी फिल्म प्रदर्शन करने से इंकार कर दिया। लम्बी जद्दोजहद के बाद उन्होंने 26 जनवरी 2017 की घोषणा की।

अपनी फिल्म के प्रति दर्शकों का माहौल बनाने में जुटे शाहरुख खान ने एक बार फिर से ‘रईस’ को आगे सरकाया है। लेकिन इस बार फिल्म को नहीं, बल्कि इसके ट्रेलर के प्रदर्शन को एक माह आगे सरका दिया गया है। पहले अक्टूबर में इसे प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन बाद में निर्णय बदल दिया गया। अब इसे नवम्बर में प्रदर्शित किया जाएगा।


फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया अक्टूबर में त्योहार है। इस महीने ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। काफी हलचल मची हुई है। ऐसे में ‘रईस’ का ट्रेलर जारी करना ठीक नहीं होगा। यही वजह है कि ट्रेलर को नवम्बर में प्रदर्शित करने का फैसला किया गया है। वैसे भी फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी और दो से ढाई महीने फिल्म के प्रचार के लिए बहुत हैं।

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान दिवाली के बाद जोरदार तरीके से अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वाले हैं क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में (दिलवाले और फैन) बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही थीं।