कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 5:02 PM (IST)

जींद। जिले में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को लोक जन संपर्क विभाग जींद की ओर से महात्मा गांधी संस्थान में विद्यार्थियों को आठवां फेरा फिल्म दिखाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जागरुक किया। मेरी बेटी मेरा वैभव मुहिम के राष्ट्रीय संयोजक और महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला ने लोगों से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरुक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों और सामाजिक संगठनों के साथ वे भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश कार्यक्रम अधिकारी कपिल शर्मा, ईश्वर सांगवान, जितिन बंसल, सुनीता, मनजीत, दीपेंदर प्रसाद, सुनील कश्यप, विकास कौशिकए नरेन्द्र और बालकिशन सहित कई लोग मौजूद रहे।