पेट्रोल पंप मालिक ने कर्मचारी को बांधकर सरिया से पीटा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 4:52 PM (IST)

आगरा। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक कर्मचारी को पेट्रोल पंप के मालिक ने जमकर पीटा। लाठीए लोहे की सरिया और कम्प्यूटर की केबिल से मार.मारकर कर्मचारी को अधमरा कर दिया। कर्मचारी का आरोप है कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उसे 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा। थाना हरिपर्वत में पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। थाना हरिपर्वत इलाके में एस्सार पेट्रोल पंप है।

यहां काम करने योगेश का कहना है कि पंप के मालिक रोहित गोयल को किसी ने जानकारी दी कि उसने 100 लीटर पेट्रोल बेच दिया है। इसकी कीमत लगभग 6500 रुपये है। मालिक ने उसे बंधक बनाकर लाठी, डंडों और सरियों से पीटा। पिटाई के कारण योगेश के शरीर पर नीला पड़ गए। उसे गम्भीर चोटें भी आई हैं। योगेश के आरोप है कि पंप मालिक ने उसे गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश भी की। इससे वह बेहोश हो गया। उसे मृत समझकर पंप मालिक उसे छोड़कर भाग गए।

काफी देर बाद जब उसे होश आयाए तो वो वहां से किसी तरह जान बचाकर भागा। कमरे से गायब होने की सूचना पर पंप मालिक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में योगेश ने थाना हरिपर्वत में पंप मालिक के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा। पूरे मामले में एएसपी अनुराग वत्स का कहना है कि पीड़ित योगेश की तहरीर पर एस्सार पेट्रोल पंप के मालिक रोहित गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।