जगुआर ने लाॅन्च की अपडेट XF सेलून

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 3:58 PM (IST)

जगुआर ने अपनी अपडेट लग्ज़री सेलून XF को देश में लाॅन्च किया है। जगुआर टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी है। इस लग्ज़री सेडान कार को 3 वेरिएंट में उतारा गया है।

लुक की बात करें तो यह कार पहले से ही काफी लुभावना और आईकेचिंग है जिसे पहले से काफी सुधारा गया है। लम्बा बंपर, स्लोपी रूफ और छोटी टेल इस कार की खासियत है। अपडेट फीचर्स में जे-ब्लैड के साथ LED हैडलाइट्स और F-Type कूपे टैल लैंप्स शामिल हैं।

मेजरमेंट पर एक नज़र डालें तो फ्रंट नी-रूम को 24mm और रियर नी-रूम को 15mm तक बढ़ाया गया है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

केबिन में देखें तो यहां ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और यहां काफी कुछ पहले जैसा ही है। हाई क्वालिटी लैदर सीट, सनरूफ, मूड लाइटिंग, मेरेडियन साउण्ड सिस्टम और कंपनी का इनकंट्रोल टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम पर यहां देखने को मिलेंगे।

जगुआर XF को पेट्रोल और डीज़ल दोनों आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 2.0 लीटर का टर्बोचार्जड इंजन लगा है जो 240PS की पावर के साथ 340Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीज़ल माॅडल में 2.0 लीटर का नया इनजेनियम सीरीज़ इंजन लगा है। यह डीज़ल मशीन 180PS की पावर और 430Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है।

कीमत की बात करें तो 2016-XF की शुरूआती कीमत 49.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टाॅप वेरिएंट का दाम 61.85 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।