सरकार के हस्तक्षेप नहीं करने से वकीलों में नाराजगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 3:55 PM (IST)

कैथल। बार एसोसिएशन के अह्वान पर वकीलों ने डीसी और एसडीएम के तबादले की मांग पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन के तीसरे दिन आठ वकील धरने पर बैठे। वकीलों का डीसी के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद प्रशासन ने भी वकीलों पर अपनी जोर आजमाइश प्रारंभ कर दी है। डीसी ने पीडब्लयूडी के एसडीओ को बार एसोसिएशन में लगने वाली लिफ्ट की जगह देखने के लिए भेजा। वकीलों के अनशन और धरने के बाद सरकार द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किए जाने से वकीलों में गहरा रोष है। वकीलों ने कैथल डीसी पर फिर से आरोप लगाते हुए कहा कि डीसी बात को सुलझाने की बजाए बदले की भावना से काम कर रहे है ।