कोताही बरती तो थमाया जाएगा आरोप पत्र

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 2:24 PM (IST)

जोधपुर। सांसद आदर्श ग्राम योजना में गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने में कोताही बरतना क्षेत्र के सरकारी अफसर को भारी पड़ेगा। ऐसा करने पर उन्हें आरोप पत्र थमाया जाएगा। जोधपुर के कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने मुख्यमंत्री सांसद आदर्श गांव योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए कार्यों को जल्दी पूरे करने के निर्देश दिए। योजना की समीक्षा बैठक में कलक्टर ने कहा कि 12 गांवों का चयन किया गया है। इनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। बता दें कि खुले में शौच मुक्त ग्राम योजना में कई गांवों में पानी की कमी के चलते खुले में शौच मुक्ति की पहल पर संशय के बादल मंडरा गए हैं।