राम भरोसे पीडब्ल्यूडी, निरीक्षण में 28 कर्मचारी नदारद, अनियमितताएं भी मिलीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 1:52 PM (IST)

भरतपुर। भरतपुर में जिला कलक्टर की तरफ से किए गए औचक निरीक्षण में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 28 कार्मिक अपनी सीट से तो नदारद थे। निरीक्षण में यहां कई और अनियमितताएं भी उजागर हुई हैं। मंगलवार को सुबह 9:45 बजे किए गए औचक निरीक्षण में एक्सईएन क्वालिटी कन्ट्रोल में 6, अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 10, एक्सईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग(विद्युत खण्ड) में 3, एक्सईएन सानिवि खण्ड प्रथम में 7 एवं सहायक अभियंता सानिवि सिंचाई में 2 कार्मिक अनुपस्थित थे।

अवकाश की नहीं ले रखी थी स्वीकृति

कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका की जांच में सामने आया कि कई कार्मिकों द्वारा अवकाश की स्वीकृति एवं फील्ड में जाने की अनुमति तक नहीं ली हुई थी। औचक निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता से गारंटी अवधि के अन्तर्गत जिले की 383 सडक़ों के बारे में जब जानकारी ली गई तो भेद खुला कि विभिन्न खण्डों की पिछले एक वर्ष की 5 तिमाहियों में से किसी का भी रिकॉर्ड ही नहीं है। इस दौरान किसी भी अभियंता के विरूद्ध कोई भी पत्र व्यवहार या नोटिस जारी नहीं किए गए। इस सम्बंध में संवेदक के विरूद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि विभाग द्वारा एक अपे्रल 2015 से अब तक एक बार ही जिले की सभी सडक़ों का विशेष मरम्मत अभियान के लिए एस्टीमेट भेजा गया है।