विश्व कप : भारतीय कबड्डी टीम घोषित, अनूप कप्तान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 12:19 PM (IST)

मुंबई। भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्व कप के लिए अनूप कुमार को टीम की कमान सौंपी गई है। टीम की घोषणा के मौके पर भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कबड्डी टीम की जर्सी लांच की।

एमेच्योर भारतीय कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) के अध्यक्ष मृदुल भदौरिया ने मुंबई में अहमदाबाद में सात अक्टूबर से शुरू होने वाले कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। इस मौके पर कपिल देव के अलावा टीम के कप्तान अनूप कुमार, कोच बलवान सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत भी मौजूद थे।

मृदुल ने कहा कि आज हमारे सामने जो टीम है, वो कबड्डी की दुनिया में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का प्रतिनिधित्व करती है। यह सच्चे मायनों में भारत की ड्रीम टीम है। एकेएफआई कबड्डी को वैश्विक खेल बनाने के आईकेएफ के लक्ष्य के लिए समर्पित है और कबड्डी विश्व कप-2016 एक महत्वपूर्ण मंच होगा, जहां भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम की घोषणा के मौके पर गहलोत ने कहा कि भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला विश्व कप खेल के विकास के लिए कारगर साबित होगा।

गहलोत ने कहा कि कबड्डी विश्व कप-2016, कबड्डी के इतिहास का अग्रदूत बन जाएगा। इसमें विश्व स्तर की टीमें एक मंच पर खेलेंगी, जो विश्वस्तरीय टेलीविजन कवरेज के द्वारा पूरी दुनिया में देखा जाएगा। हम पूरे विश्व में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। हमें खुशी है कि हम ओलिम्पिक खेलने वाले सभी पांच महाद्वीपों से आई टीमों की मेजबानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय टीम के कोच बलवान सिंह ने कहा कि टीम ने अभ्यास शिविर में काफी पसीना बहाया है। टीम का चयन करते वक्त हमारी कोशिश संतुलित टीम चुनने की थी।

बलवान ने कहा कि अहमदाबाद में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे हमें भारतीय टीम के लिए सही खिलाड़ी चुनने में मदद मिली। हमारा लक्ष्य है कि हम आगामी विश्व कप के लिए एक संतुलित टीम रखें। हमें उम्मीद है कि इस साल का टूर्नामेंट पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी होगा। यह भारतीय टीम के सामने निकट समय की सबसे बड़ी चुनौती होगा। भारतीय टीम के कप्तान अनूप कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि विश्व कप में मैं देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करे। मुझे अपनी टीम पर गर्व है और हम भारत को गौरवान्वित करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। कबड्डी विश्व कप में भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें हिस्सा लेंगी। कबड्डी विश्व कप के सभी मैच स्टार स्पोट्र्स पर प्रसारित किए जाएंगे।

भारतीय टीम :
अनूप कुमार (कप्तान), अजय ठाकुर, दीपक हुड्डा, धर्मराज चेरालाथन, जसवीर सिंह, मंजीत चिल्लर, मोहित चिल्लर, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, संदीप नरवाल, सुरेंद्र नड्डा, सुरजीत, किरण परमार, नितिन तोमर।

(IANS)