सभी ऑटो रिक्शा में इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य होगा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 12:16 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी ऑटो रिक्शा में इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य होगा।परिवहन आयुक्त के रविंद्र नायक ने बताया कि परिवहन विभाग ने सभी ऑटो रिक्शा में जी पी एस और जी पी आर एस लगाना अनिवार्य होगा। ऑटो चालक मनमाना किराया ना वसूल सके इसके लिए फेयर मीटर को जी पी आर एस और जी पी एस से जोड़ा जाएगा।

जी पी एस सिस्टम में एक इमर्जेंसी बटन लगेगा जिसे कण्ट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।यात्री कभी भी इमरजेंसी बटन दबाकर अपनी समस्या को पुलिस से बता सकता है। कंटोल रूम लोकेशन पता कर सीधे सम्बंधित थाने को सूचित करेगा।