ठगी और चोरी करके भी हो गए सुपरहिट!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 11:52 AM (IST)

पर्दे पर रोमांस, विलेन की जमकर धुनाई करना तो बेहद आसान है क्योंकि यही चीजे तो उन्हें एक हीरो बनाती हैं। लेकिन जब इस किरदार से हटकर यानी कुछ गलत चीज भी स्टाइल के साथ करनी पड़ जाए वो भी हीरोगिरी टाइप तो अलग बात होती है। बीते काफी समय से बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बन चुकी है। हाल ही में फिल्म ठग काफी सुर्ख़ियों में थीं कि फिल्म में कौन एक्टर होगा और आखिरकार फाइनल हो गया कि फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन होंगे। बता दें फिल्म आजादी के समय की है जिस दौरान लुटेरो के कारवां परदेशियों और व्यपारियों से लूटपाट करते थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आमिर पर्दे पर किसी चोर की भूमिका अदा कर रहें हैं। इससे पहले वह फिल्म धूम 3 में भी चोर की भूमिका में नजर आ चुकें हैं। तो स्लाइड्स में जानतें हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स को जो पर्दे पर बने ठग लेकिन फिर भी रहे हीरो..........
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

किक में सलमान खान ठग बने थे। लोगों ने उन्हें इस रूप में काफी पसन्द किया गया था।

किक में सलमान खान ठग बने थे। लोगों ने उन्हें इस रूप में काफी पसन्द किया गया था।

शाहरूख खान हैप्पी न्यू ईयर में चोर बने थे और उनके साथ में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया थी।

रणबीर कपूर भी बेहद शानदार लगे इस अवतार में भले उनकी फिल्म रॉय कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। देखा जाए तो बस रणबीर कपूर को इस अवतार में लोग नहीं पचा पाए।

ऋतिक रोशन से ज्यादा स्टाइलिश चोर कोई भी बॉलीवुड में नहीं लगा। धूम 2 में शानदार लगे और उन्हें हर किसी ने पसंद भी किया।

आमिर खान धूम 3 में चोर बने थे और उनके साथ थीं कैटरीना कैफ। फिल्म को तो लोगों ने पसंद किया ही था आखिर आमिर खान हमेशा से कुछ अलग तरह के रोल में दिखे थे।

अक्षय कुमार भी कुछ कम थोड़े ही है। वो भी हर तरह के रोल निभाने में मास्टर है। तीस मार खां में तो उन्हें चोर के रूप में लोग नहीं पचा पाए।

रणवीर सिंह ने तो अपने करियर की शुरूआत ही चोरी से की। लेडिज VS रिकी बहल में वो ठग थे और इसके बाद बस उनका करियर चल पड़ा।

अजय देवगन चोर बने तो बने चोर बनकर उन्होंने प्यार भी किया तो काजोल से। प्यार तो होना ही था में वो चोर बने थे और क्या खूब चोर बने थे। लोगों ने उन्हें पुलिस से लेकर चोर तक के रोल में बहुत पसंद किए।

शाहिद कपूर वैसे तो अभी चाकलेटी ब्वॉय लगते हैं और बदमाश कंपनी में वो चोर और बदमाश लगने कि कोशिश किए और लगे भी बेहद क्यूट।

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी बंटी और बबली में भी चोर बने थे और ऐसे चोर बने थे कि लोग उन्हें देख खूब इंटरटेन हुए थे।