पैन पैसिफिक : सानिया-बारबोरा क्वार्टर फाइनल में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 11:51 AM (IST)

टोक्यो। दुनिया की नंबर वन युगल टेनिस महिला खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा ने चेक गणराज्य की अपनी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ मंगलवार को पैन पैसिफिक ओपन टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने मिसाकी डोई और कुरुमी नारा की जापानी जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7 (3), 7-5, 10-8 से हराया।

जापानी जोड़ी के खिलाफ सानिया-बारबोरा को कठिन संघर्ष करना पड़ा और मैच में किसी भी क्षण वे स्पष्ट जीत हासिल करती नजर नहीं आईं। हालांकि दो घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में आखिरकार जीत हासिल करने में सफल रहीं। पहले सेट से ही जापानी जोड़ी ने अहसास दिला दिया था कि मुकाबला कड़ा होने वाला है। सानिया-बारबोरा को टाईब्रेकर तक खिंचे पहले सेट में हार झेलनी पड़ी।

हालांकि इसके बाद भारतीय-चेक जोड़ी ने अपने खेल के स्तर में सुधार किया और अगले दोनों सेट अपने नाम करने में सफल रहीं। तीनों ही सेट टाईब्रेकर तक खिंचे। सानिया-बारबोरा को अब क्वार्टर फाइनल में चीन की यिफान शू और जापान की मियू काटो की जोड़ी से भिडऩा है। रियो ओलम्पिक के बाद जोड़ी बनाने वाली सानिया-बारबोरा ने हाल ही में वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन में भी हिस्सा लिया, जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा।

जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : भारत का शानदार प्रदर्शन जारी


गबाला (अजरबेजान)। आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में मंगलवार को भी भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो स्वर्ण पदक और अपनी झोली में डाल लिए। इन दो स्वर्ण पदकों के अलावा भारत ने मंगलवार को एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। भारत अब छह स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक के साथ पदकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ऋषिराज बारोट ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुषों की ही 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी भारतीय टीम शीर्ष पर रही। बारोट फाइनल में पहुंचने वाले छह खिलाडिय़ों में पांचवें स्थान पर थे, लेकिन फाइनल में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और चेक गणराज्य के लुकास स्कूमाल को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। जूनियर विश्व कप में 19 वर्षीय बारोट का यह पहला खिताब है।

प्रतीक बोर्से, अर्जुन बाबुटा और प्रशांत वाली भारतीय टीम संयुक्त रूप से 1849.9 अंक जोड़ते हुए 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया। स्पर्धा का रजत सिंगापुर और कांस्य जापान ने जीता। अर्जुन और प्रतीक इसी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश करने में सफल रहे, जहां अर्जुन ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में अनमोल ने निशांत भारद्वाज और अर्जुन दास के साथ रजत पदक हासिल किया।

रूस 1640 अंकों के साथ स्वर्ण पदक ले गया, जबकि भारतीय टीम 1600 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एअर राइफल टीम स्पर्धा में दिलरीन गिल, गीताक्ष्मी दीक्षित और आशी रस्तोगी वाली भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता। रूस 10 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 21 पदक जीतकर पदकतालिका में शीर्ष पर है।

(IANS)