बद्री ने इस मामले में इंडीज को बताया पाक के बराबर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 11:31 AM (IST)

दुबई। वेस्टइंडीज टीम के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने कहा है कि उनकी टीम अप्रत्याशित नतीजे देने वाली पाकिस्तानी टीम से सावधान है और उसका सामना करने को तैयार है। दोनों देशों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। पहला मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा।


बद्री ने कहा कि पाकिस्तान मजबूत टीम है और अगर वेस्टइंडीज को उनके खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। बद्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निरंतरता या यह कहें कि इसकी कमी के मामले में पाकिस्तान हमारे बराबर की टीम है।

उन्होंने कहा कि एक दिन वे हमारी तरह शानदार प्रदर्शन करते हैं और अगले दिन ऐसा प्रदर्शन होता है जिसमें उनसे काफी कुछ और करने की उम्मीद की जाती है। वे अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हम इस चुनौती के प्रति सावधान हैं। इस श्रृंखला में वेस्टइंडीज के कई अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। खासकर वे खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

विश्व कप दिलाने वाले कप्तान डैरेन सैमी को हाल ही में कप्तानी के साथ-साथ टीम में जगह से भी हाथ धोना पड़ा था। क्रिस गेल और आंद्रे रसैल भी अलग-अलग कारणों से टीम में नहीं हैं। टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट को सौंपी गई है। बद्री ने कहा कि यहां तैयारियां अच्छी चल रही हैं और उनका मानना है कि वेस्टइंडीज, पाकिस्तान की चुनौती के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि विश्व कप में जो टीम खेली थी यह उससे अलग टीम है। हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी हैं। कुछ खिलाड़ी अपना पदार्पण मैच खेलेंगे। 35 वर्षीय बद्री ने 30 टी20 मैच में 15.50 के औसत व 5.53 के इकोनोमी रेट के साथ 40 विकेट झटके हैं। उन्हें अभी तक एक भी वनडे और टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।

(IANS)