इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर होगा प्रधानमंत्री आवास योजना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने जा रही है। इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री आवास योजना होगा। अगले महीने इसकी लांचिंग की उम्मीद है। नई स्कीम के तहत सरकार का 1 करोड़ लोगों को मकान देने का लक्ष्य है। इससे पहले भी पिछली सरकार द्वारा रखे गए योजनाओं के नामों को केंद्र सरकार ने बदले।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने नाम बदले के पीछे किसी कारण की पुष्टि नहीं की है। इंदिरा आवास योजना के तहत इस वर्ष सरकार का 38 लाख मकान बनवाने का लक्ष्य है। जिनमें से करीब 10 लाख घर बनकर तैयार हैं। एक अप्रैल 2017 से यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मे समाहित कर दी जाएगी।