दुर्व्यव्हार की शिकायत 11 छात्रों पर पड़ा भारी, विद्यालय ने निकाला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 10:26 AM (IST)

आगरा। राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति विद्यालय के 11 छात्रों को दु‌र्व्यवहार की शिकायत करना भारी पड़ा है। उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। कई छात्रों को चेतावनी दी गई है। वहींए संबंधित अधिकारी छात्रों के निष्कासन का आदेश देने से इन्कार कर रहे हैं। ग्वालियर रोड स्थित इटौरा में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित स्कूल में अधीक्षक पर खराब खाना देनेए पुस्तकें न देने के आरोप छात्रों ने लगाए थे।

दो सप्ताह पूर्व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ ज्योति सिंह से शिकायत की थी। राहत नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने 16 सितंबर को अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पुलिस व विद्यार्थियों में नोक झोंक हुई थी। एसडीएम सदर योगेंद्र कुमार ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद छात्र शांत हो गए थे। एसडीएम ने एक महीने में स्टूडेंट्स से दो बार मुलाकात करने का वादा किया था। इसके बावजूद अनुशासनहीनता के आरोप में 11 स्टूडेंट्स को निष्कासित कर दिया गया है। उनके अभिभावकों को बच्चों को वापस ले जाने की सूचना दी गई है। अन्य को चेतावनी दी गई है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी गौरव दयाल से महफूज संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक नरेश पारस ने पूरे प्रकरण की शिकायत की है। उनका आरोप है कि स्कूल में स्टूडेंट्स के साथ दु‌र्व्यवहार किया जाता है। खानपान में भी अनियमितताएं बरती जाती है। शिकायत करने पर स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है। इस सम्बन्ध में राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति विद्यालय की अधीक्षक गीता सिंह का कहना है कि समाज कल्याण अधिकारी के आदेश पर स्टूडेंट्स को निष्कासित किया गया है। कई छात्रों को चेतावनी दी गई है। जबकि समाज कल्याण अधिकारी एसएस यादव का कहना है कि उनकी ओर से कोई आदेश नहीं दिया गया है। एसडीएम सदर योगेंद्र कुमार ने भी साफ कर दिया है कि उनकी ओर से किसी भी स्टूडेंट को निकालने का कोई आदेश नहीं किया गया है।