खेरिया एयरपोर्ट के पास मिला रॉकेट लॉन्चर का टुकड़ा, दहशत में ताजनगरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 09:57 AM (IST)

आगरा। वायुसेना के खेरिया एयरपोर्ट से कुछ सौ मीटर दूर आगरा.भरतपुर रेलवे ट्रैक पर आर्टीगन कार्टेज रॉकेट लांचर का कैप मिलने से सनसनी फैल गई। लोग दहशत में आ गए। ट्रेनों का आवागमन थम गया। पुलिसए रेलवे और सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक जांच चलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने कैप को कब्जे में ले लिया। करीब एक घंटे तक आसपास के इलाके में दहशत और अफरातफरी मची रही।

खेरिया एयरपोर्ट से कुछ सौ मीटर दूर शाहगंज के वेस्ट अर्जुन नगर में हीरालाल की बगीची है। इसके सामने स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे युवक कबाड़ बीन रहे थे। इसी दौरान कबाड़ बीनने वालों की नजर ट्रैक के बराबर में पड़ी एक कैप पर पड़ी। इसके पिछले हिस्से में लाल रंग की पन्नी थीए जिससे विस्फोट की आशंका पर कबाड़ बीनने वालों ने जानकारी आसपास के लोगों को दी। इससे दहशत फैल गई।

कंट्रोल रूम को सूचना देने पर रेलवेए पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खतरे की आशंका पर भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक ट्रैक पर विस्फोटक की खबर फैलने पर ईदगाह से बयाना की ओर जा रही मालगाड़ी समेत तीन ट्रेनों को रोक दिया। डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते ने काफी देर तक जांच की। पुलिस ने इसे प्रारंभ में राकेट लांचर के गोले का कैप बताया। टीम कैप को जांच के लिए ले गई। पूरे घटनाक्रम के चलते तीन ट्रेन लगभग आधा घंटे तक खड़ी रहीं। एसपी सिटी सुशील घुले ने बताया सेना से पूछताछ में पता चला कि यह आर्टीगन कार्टेज का कैप है। यहां तक कैसे पहुंचाए इसकी जांच की जा रही है।