नवाज के UN स्पीच से पहले US संसद में ‘पाक आतंकी देश’ बिल पेश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 09:21 AM (IST)

वॉशिंगटन। उरी हमले के बाद पाकिस्तान अन्य देशों से अलग थलग पड गया है। चीन पाकिस्तान के पक्ष में है लेकिन यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के 4 बडे देश खुलकर भारत के पक्ष में आ गए हैं। वहीं अमेरिकी संसद में पाक के खिलाफ एक विधेयक पेश किया गया है। दो अमेरिकी जनप्रतिनिधियों टेक्सस शहर के कांग्रेसमेन टेड पो और कैलिफोर्निया के कांग्रेसमेन डेना रोअरबाकर ने यूएस कांग्रेस में पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने का एक विधेयक पेश किया है।


एचआर 6069 या द पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिजम डेजिगनेशन एक्ट नाम के इस बिल के आने के चार महीने के अंदर अमेरिकी प्रशासन को इस मामले पर औपचारिक रुख तय करना होगा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति को 90 दिन के भीतर एक रिपोर्ट जारी करनी होगी। इसमें इस बात की विस्तृत जानकारी दी जाएगी कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को बढावा दिया कि नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति की रिपोर्ट के तीस दिन बाद यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट को एक फॉलोअप रिपोर्ट पेश करना होगा।


उस रिपोर्ट के जरिए यह तय किया जाएगा कि पाकिस्तान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला मुल्क है। गौरतलब है कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ न्यूयॉर्क में है और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली में भाषण भी देने वाले हैं। वे यूएन में कश्मीर का मुद्दा भी उठाएंगे।


ज्ञातव्य है कि कई सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क घोषित करने को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू हुई है। इस तरह के मुद्दे पर आखिरी बार चर्चा 1993 में हुई थी, जब पाक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जरिए मुंबई बम धमाकों की साजिश रची थी।