उरी हमला: आतंकियों ने जवानों को रसोई, स्टोर में बंद कर लगाई थी आग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 सितम्बर 2016, 08:44 AM (IST)

श्रीनगर। रविवार को उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एजेंसी एनआईए को कुछ महत्तवपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। हमले की जांच कर रही एनआईए को शक है कि हमला करने वाले चारों आतंकियों ने ब्रिगेड हेडक्वार्टर के ऊपर बने पहाड पर रात बिताई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एनआईए को जांच में यह भी पता चला है कि आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों को रसोई और स्टोर रूम में बाहर से बंद कर दिया था।


इसके बाद आतंकियों ने उस जगह को आग लगा दी। जांच में एजेंसी को शक है कि आतंकियों को सेना के हेडक्वार्टर की हर जगह के बारे में पहले से जानकारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सबसे पहले एक चौकीदार को गोली मारी। इसके बाद उनमें से तीन आतंकी जवानों के टेंट की तरफ बढ गए थे। वहीं चौथा आतंकी ऑफिसरों के मेस की तरफ गया था।


एनआईए आतंकियों के जीपीएस से डाटा निकालने की भी कोशिश कर रही है। हांलांकि आतंकियों का जीपीएस डेमेज हो चुका है। जिन राइफलों से आतंकियों ने हमला किया था उन्हें भी संभाल कर रखा गया है। उन पर अब तक तो कोई ऐसी पहचान नहीं मिली है जिससे उन्हें पाकिस्तान का माना जा सके। लेकिन आतंकियों के पास से मिले कुछ सामानों से स्पष्ट है कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे।