मैंने अरुण जेटली से कह दिया था,कश्मीर में मुश्किल होने वाली है-राहुल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 10:05 PM (IST)

कानपुर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज कानपुर में थे। किसान सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुये जवानो के मामले पर पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि कांग्रेस जवान की बात नही कर रही। हमारी मीटिंग में जवानों के लिये कल 30 सेकेन्ड का मौन रखा गया,जवानों और किसानो के बिना देश नहीं खड़ा हो सकता है।

सच्चाई ये है कि जो जम्मू में हुआ उसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान और हमारी सरकार की नीति पर है। नौ साल हमारी सरकार ने हमने जम्मू में आतंकवाद को दबा दिया था। वर्तमान सरकार ने पीडीपी की सरकार के साथ जो गठबंधन किया है उसने आतंकवाद के लिये वहां जगह खोली है

नरेन्द्र मोदी इवेन्ट मैनेजमेन्ट की बात करते है। ये बात मैनेजमेन्ट से नही होती है। एनडीए के पास कश्मीर के लिये कोई रणनीति नही है।छह सात महीने पहले मैने अरूण जेटली से खुद कहा था कि कश्मीर में आप को बहुत बडी मुश्किल होने वाली है लेकिन उन्होंने कहा कि कश्मीर में कोई समस्या नही है।