इवेंट मैनेजमेंट से जंग नहीं जीती जातीं:राहुल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 9:53 PM (IST)

कानपुर। उरी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उरी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि इवेंट मैनेजमेंट से लडाइयां नहीं जीती जातीं।

अपनी महायात्रा के तहत यूपी में कानपुर-ग्रामीण इलाके में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि बिना किसान और जवान के देश नहीं खडा हो सकता। उन्होंने कहा,कश्मीर के लिए केंद्र सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है, राष्ट्रीय सुरक्षा का मसले को किसी आम सभा की तरह नहीं संभाला जा सकता, यह बहुत गंभीर मामला है।


कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,मैं पाकिस्तान के कृत्य की निंदा करता हूं। हालांकि इसके लिए जमीन कश्मीर में एडीए द्वारा की जा रही राजनीति ने ही तैयार की है। पीएम मोदी ने पीडीपी के साथ गठबंधन कर कश्मीर में आंतक के लिए रास्ता खोला। हमारे जवान शहीद हुए हैं और मैं इसकी निंदा करता हूं। राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस शहीदों के परिवार की हर तरह से मदद करने को तैयार है।

राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने 9 सालों में कश्मीर में आतंकवाद को दबा दिया था। उन्होंने कहा कि हम किसी घटना के बाद होने वाली त्वरित कार्रवाई के बजाए, कश्मीर के लिए दूरगामी रणनीति चाहते हैं क्योंकि यह देश के लिए बहुत घातक है।