कपिल शर्मा शो को सिद्धू पाजी का आखिरी सलाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 9:59 PM (IST)

कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले पूर्व क्रिकेटर, भाजपा सांसद और अब स्वयं का राजनीतिक मंच बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो से विदा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि सितम्बर के बाद प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में वे परदे पर नजर नहीं आएंगे। सितम्बर तक के शोज की वे शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

ज्ञातव्य है कि नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से सालाना 25 करोड की आमदनी होती है। उनकी पत्नी का कहना है कि सिद्धू के लिए पंजाब सबसे अहम् है, फिल्मी परदा या पैसा नहीं। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी का दामन छोडक़र अपना सियासी मंच आवाज-ए-पंजाब शुरू कर लिया है। वह एक अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है।

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बताया कि उनके पति पहले ही साफ कर चुके हैं कि पंजाब की जि़म्मेदारी से बढक़र उनके लिए कुछ भी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक आवाज-ए -पंजाब को सियासी पार्टी में तब्दील करने की तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में पंजाब की जनता को चौथा विकल्प देने के लिए लुधियाना के बैंस बंधुओं और पूर्व हॉकी इंडिया कैप्टन परगट सिंह की बातचीत समान सोच वाली पार्टियों से चल रही है।

उम्मीद है कि सिद्धू के पंजाब आने के बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में नई पार्टी का ऐलान कर दिया जायेगा। आम आदमी पार्टी से अलग हुए सुच्चा सिंह छोटेपुर सिद्धू की पार्टी से जुडऩे का इशारा पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा, योगेंद्र यादव की अगुवाई वाले स्वराज अभियान से अलग हुए पंजाब के नेताओं की लोकतान्त्रिक स्वराज पार्टी भी सिद्धू के सियासी मंच से बातचीत कर रही है।