सीआरपीएफ की निगाह में होंगे दूसरे एेतिहासिक स्मारक भी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 9:29 PM (IST)

आगरा। ताजमहल की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अब आगरा की अन्य एतिहासिक इमारतों की भी निगरानी करेगी। इसके लिए आगरा किला, फतेहपुर सीकरी व सिकंदरा का निरीक्षण किया गया है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ताज के रेड जोन स्मारक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था वर्ष 2001 से सीआइएसएफ संभाल रही है। अभी तक आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा व एत्माद्दौला की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी एजेंसी एसआइएस के पास है। संस्कृति मंत्रालय अब इन स्मारकों में भी सुरक्षा का जिम्मा सीआइएसएफ को देने पर विचार कर रहा है।

इसके लिए सीआइएसएफ ने तीनों स्मारकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इन तीनों स्मारकों में सिक्योरिटी प्वॉइंट्स देखने के साथ सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी देखी गई है। इस संबंध में सीआइएसएफ कमांडेंट सुधीर कुमार ने अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. भुवन विक्रम से मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि निरीक्षण के बाद अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। उसके अनुमोदन के बाद वह संस्कृति मंत्रालय को जाएगी। इसके बाद उपकरणों, मैन पावर आदि का आंकलन किया जाएगा। सीआइएसएफ कमांडेंट सुधीर कुमार के अनुसार एएसआई चाहती है कि सीआइएसएफ स्मारकों की सुरक्षा व्यवस्था संभाले, इसीलिए हमने तीनों स्मारकों का निरीक्षण किया है। कहीं कोई खतरे वाली बात नहीं है।