राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष करेगा एम्बुलेंस सेवाओं की मॉनीटरिंग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 9:25 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ के निर्देश पर प्रदेश में संचालित जीवनवाहिनी- ‘डायल एन एम्बुलेंस सेवा’ की मॉनीटरिंग को और अधिक सुदृढ़ करने एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। एम्बुलेंस सेवा में देरी होने या प्राप्त नहीं होने पर नियंत्रण कक्ष के फोन नं 8764835255, 8764835255 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

जीवनवाहिनी के बेड़े में शामिल 630 आपातकालीन 108-एम्बुलेंस, 588 जननी एक्सप्रेस एवं सीएचसी स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध लगभग 200 बेस एम्बुलेंस सहित कुल 1418 एम्बुलेंस आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 108 या 104 डायल कर इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस, चिकित्सकीय परामर्श एवं सामान्य चिकित्सकीय स्थिति में बेस एम्बुलेंस की सेवाएं ली जा सकती हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दो आयुष चिकित्सकों को तैनात कर शिकायत प्राप्त होने पर उसके त्वरित निवारण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बेस एम्बुलेंस के अलावा अन्य सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। सामान्य स्थिति में वृद्धजनों, महिलाओं इत्यादि को चिकित्सा कार्य के लिए लाने-ले जाने के लिए बेस एम्बुलेंस की सुविधा निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।