डेंगू का प्रकोप जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 9:18 PM (IST)

अम्बाला। स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में फैले डेंगू और मलेरिया को लेकर सीएमओ ने कहा कि फिलहाल डेंगू और मलेरिया काबू में है। साथ ही इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए बीमारी पर पैनी नजर रखने के साथ मच्छर भगाने के लिए घर-घर में फोगिंग की जा रही है। और संभावित मरीजों को मुफ्त दवा भी दी जा रही है। इसके तहत मंगलवार को अंबाला के सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य टीम के साथ डेंगू प्रभावित लालकुर्ती इलाके का दौरा किया और घरों में किए जा रहे फोगिंग अभियान का निरीक्षण किया। विभाग के मुताबिक जिले में डेंगू के 180 मामले और अकेले लालकुर्ती में 125 मामले सामने आए हैं। वहीं मलेरिया के 78 मामले सामने आए थे।