बालू माफिया और सपा नेताओं ने पुलिस और चौकी इंचार्ज को पीटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 8:25 PM (IST)

बस्ती।सपा नेताओं की गुंडई, पुलिस द्वारा अवैध बालू की गाड़ी पकड़ने पर पुलिस को चौकी के अंदर घुसकर बालू माफिया व सपा नेताओं ने पुलिस और चौकी इंचार्ज को पीटा, इतना ही नहीं चौकी में बंद तीन ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक को जबरन पुलिस के कब्जे से छुड़ाया, इस संबध में पुलिस अधीक्षक बस्ती कृपा शंकर सिंह के मोबाइल पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर कारवाही की जा रही है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि बालू खनन माफियाओं से तीन बार चौकी की पुलिस पिट चुकी है। लेकिन सत्ता के दबाव के चलते आज तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।पूरा घटना क्रम ये है कि बस्ती जिले केे छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत पुलिस चौकी अवैध बालू खनन कर तीन ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक पुलिस ने पकड़ा और उसे लाकर चौकी पर सीजकर दिया इसी बात को लेकर सपा नेता बौखला गये।

मामला हर्रैया विधान सभा के विधायक व पूर्व कैविनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के करीबी माने जाने वाले सपा नेता रमाकांत सिंह उर्फ गप्पू सहित 50 लोगों ने बस्ती जिले के थाना छावनी क्षेत्र के विक्रमजोत पुलिस चौकी में घुस कर चौकी इंचार्ज सहित पुलिस कर्मियों की जमकर की पिटाई, इतना ही नहीं अपने दंबगई के बल पर और सत्ता के गलियारों में पैठ रखने वाले रमाकांत सिंह की हद तब पार हो गई जब पुलिस कर्मियों द्वारा बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक सीज कर दिया और नेता जी अपने दंबगई से चौकी परिसर से तीन ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक लेकर भाग निकले, वहीं सीओ सहित पांच थानों की फोर्स घटना स्थल पर पंहुची लेकिन सपा नेता का किसी की हिम्मत नहीं थी की हाथ लगा दे।

आज ये कोई नई घटना नहीं है इसके पहले भी विक्रमजोत चौकी पर तैनात दरोगा सर्वेश यादव ने जब बालू खनन माफियाओं पर कारवाही की तो सर्वेश यादव चौकी इंचार्ज को बालू माफियाओं ने चौकी पर मारा पीटा था, फिलहाल एफआईआर तो पुलिस दर्ज कर लेती है ,लेकिन बालू माफियों के सत्ता के करीबी रहने से इन पर कोई कारवाही नहीं होती है। इस संबध में सीओ कृष्न मुरारी ने बताया कि छावनी थाने में एक दर्जन सहित 50 अज्ञात लोंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द गिरफतारी की जाऐगी।