स्मार्ट सिटी मिशन में कोटा और अजमेर भी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 7:36 PM (IST)

जयपुर। केंद्र सरकार ने मंगलवार को देश के नए स्मार्ट शहरों की घोषणा कर दी है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वित्तपोषित होने वाले इन शहरों में अब राजस्थान के दो और शहर अजमेर और कोटा शामिल हो गए हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री वैंकेया नायडू ने की। इसके साथ ही अब जयपुर और उदयपुर समेत प्रदेश के चार शहर शामिल हो गए हैं।

इस योजना के तहत प्रथम वर्ष के लिए केंद्रीय सहायता के तौर पर 200 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे और इसके बाद लगातार तीन वित्त वर्ष के दौरान 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि प्रदान की जाएगी। सरकार इन शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने जा रही है। इसमें पानी और बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति, सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, प्रभावी शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी और ई-शासन समेत अन्य सुविधाएं होंगी।