जनता के कामों में कोताही बर्दाश्त नहीं-सीएम राजे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016, 7:23 PM (IST)

दौसा/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में कोताही या गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री के दौसा दौरे के अंतिम दिन औचक निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियां सामने आने के बाद सीएम राजे ने 10 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीचूपाड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषाहार में कमी पाए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक उर्मिला शर्मा और आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक अंजू चौहान को निलंबित कर दिया गया। जबकि चार अन्य को एपीओ कर दिया गया। साथ ही सिकराय में भी आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक सीमा जायसवाल को निलंबित किया गया है। अंतिम दिन सीएम राजे ने आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली। सीएम राजे ने बीपीएल सूची का पुनरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने दौसा में साफ-सफाई पर संतोष जताते हुए कहा कि नगर परिषद यहां भी डूंगरपुर की तर्ज पर घर-घर से कचरा संग्रहण के काम को लागू करे। मुख्यमंत्री ने दौसा में 1 सितम्बर, 2016 से साक्षरता के लिए की गई विशेष पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। राजे ने जयपुर के सीतापुरा और चाकसू से औद्योगिक इकाईयां का प्रदूषित जल लालसोट तक पहुंचने पर चिंता जताते हुए इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने के निर्देश भी दिए।