चेहरे की झांइयों से पाएं छुटकारा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017, 10:38 AM (IST)

कुदरत ने हमें तमाम ऐसी चीजें उपहार में दी हैं, जो हमारी हेल्थ के साथ-साथ खूबसूरती की भी देखभाल बखूबी करती हैं। बस आपको जरूरत है ठीक प्रकार से जानने की। लेकिन अगर स्किन की देखभाल में प्रति लापरवाही बरतने से स्किन पर उसका असर जल्द ही नजर आने लगता है। जैसे-मुंहासे, ब्लैक हेड्स, झांइयां और झुर्रियां आदि जल्दी ही नजर आने लगती हैं। साथ ही त्वचा बेजान और कांतिहीन हो जाती है। अगर स्किन की देखभाल नियमित और प्राकृतिक रूप से की जाए तो वह लम्बे टाइम तक जवां नजर आएगी। तो आईये जानने-


झांइयों के लिए पैक
एक चम्मच ताजा क्रीम में पांच पिसे हुए बादाम और नींबू के रस की बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें। अब अच्छी तरह से इसे फेस पर लगाएं। 10-15 बाद साफ पानी से धो लें।


सफेद तिल और हल्दी की बारबर-बारबर मात्रा लें और थोडे से पानी के साथ अच्छी तरह पीस लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं। सूखने पर उबटन की तरह मलकर छुडाएं।

झांइयोंं पर पपीते का गूदा मलने से काफी लाभ होता है।