12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 03 अगस्त 2016, 10:35 AM (IST)

बारहवीं की परीक्षा में नम्बर कम मिलने पर आप हताश ना हो। जरूरी नहीं है कि सपनो को उड़ान इंजीनयर या डॉक्टर बनकर ही दी जाये। आज के बदलते परिवेश में कई ऐसे कोर्सेज मौजूद है जो आपको समाज में इज्जत और अच्छी नौकरी दिला सकेत हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी है थोड़ी सी मेहनत। आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में जो करियर के लिए बेहतरीन विकल्प है।


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

अगर आपमें कुछ नया करने और सीखने ललक है तो विदेशी भाषा से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है।आज अधिकतर यूनिवर्सिटी में विदेशी भाषा पर आधारित कोर्स उपलब्ध हैं। यदि आप मन लगाकर और समयानुसार पढ़ाई करेंगी, तो आपको उक्त भाषा को लिखने, पढ़ने, समझने और बोलने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

ट्रांसलेटर, इन्टरप्रेटर आदि के रूप में इससे संबंधित जॉब सरकारी अथवा प्राइवेट क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं। बाद में मास्टर और पीएचडी करके स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों में टीचिंग के काम से भी जुड़ा जा सकता है।