पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जुलाई 2016, 10:12 AM (IST)

कभी कभी हम बचपन रखे गया नामों से खुश नहीं होते हैं जिसे हम अक्सर बदलवाने की कोशिश करते हैं। लेकिन नाम को बदलवाना को आसान प्रक्रिया नहीं है। इसके लिए आपको वांछित मूल्य के नॉन ज्युडीशियल स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र जैसी चीजो की जरूरत होगी। अगर आप भी अपने नाम से खुश नहीं है और नाम को बदलने की सोच रहें हैं तो आज का हमारा लेख आप के लिए ही है।


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

सबसे पहले आपको आपको वांछित मूल्य के नॉन ज्युडीशियल स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र टाइप करवाना होगा कि आप अपना पुराना नाम `डब्लू` से बदलकर `बबलू` करना चाहतें हैं।  

 इस शपथ पत्र को एक आवेदन पत्र के साथ आपको अपने क्षेत्र के मजिस्ट्रेट से सत्यापित कराना होगा। सत्यापित हो जाने के बाद उसे अखबार में प्रकाशित करवाना होगा। अखबार अच्छी वितरण संख्या वाला होना चाहिए।

एक आवेदन पत्र के साथ सत्यापित शपथ पत्र और विज्ञापन वाले समाचार पत्र की एक प्रति अपने राज्य के राजधानी के राजकीय प्रेस में भेजकर उसे प्रकाशित करवाना होगा। राजकीय प्रेस आपसे इसका मूल्य लेकर इसे राजकीय गजट में प्रकाशित कर देगा। 

इसके बाद आप राजकीय प्रेस की कुछ प्रतियां अपने पास खरीद कर रख लें। ये प्रतियां ही आपके बदले नाम का सबूत होंगी। इन प्रतियों को दिखाकर आप सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड में अपना नाम बदलवा सकते हैं।