जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 सितम्बर 2017, 1:45 PM (IST)

जैसे कम्पनी ज्वाइन करने से पहले कुछ औपचारिकएं निभाना जरूरी होता है, उसी तरह रिजाइन करने के साथ भी जुड़े हैं कुछ नियम-कायदे। इन्हें अपनाएंगी तो हमेश प्रोफेशनल कहलाएंगी।


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

अपनी जॉब बदलने से पहले रेजिग्नेशन की प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें होती हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक है। इसमें आपकी कार्यक्षमता व गुणवत्ता का पता लगता है, साथ ही एक प्रोफेशनल के तौर पर भी आपकी पर्सनैलिटी निखरती है। नई कम्पनी में कार्य भार सम्भालने से पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं, जो आपको वर्तमान कम्पनी को छोडऩे से पूर्व ध्यान में अवश्य रखनी चाहिए।

नोटिस देने से पहले करें बॉस से बातआप अपना जॉब छोड रही हैं, तो इस सम्बन्ध में आप अपने एचआर विभाग में नोटिस अवश्य दें। परंतु नोटिस देने से पहले एक बार आप अपने बॉस से बात कर जरूर बता दें कि आपको नई कम्पनी से जॉब का ऑफर मिला है और आप वहां जाना चाहती हैं। किसी भी कम्पनी में काम के दौरान हर क्षेत्र व लेवल पर आपसी मनमुटाव हमेशा होते रहते हैं, लेकिन जॉब छोड़ते समय ऐसा व्यवहार न करें कि आगे के लिए उस कंपनी में आपके के लिए रास्ते ही बंद हो जाएं। हो सकता है कि आपको भविष्य में दोबारा उन्हीं लोगों के साथ काम करने का मौका मिले, जिनका साथ आप आज छोडकर जा रही हैं, इसलिए अलविदा कहने से पहले सभी से आत्मीयता से बात करें व भावनात्मक लगाव दर्शाएं।

सूचना देने के बादअपने विभाग अधिकारी को सूचित करने के पश्चात भी यह कतई ना सोचें कि आप अब आजाद हो गए हैं और काम करें या ना करें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको चाहिए कि आप अपने काम को उसी शिद्दत के साथ निभाते रहें जैसे कि आप पहले कर रही थीं। नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद रेजिग्नेशन का कार्य पूरा करें। साथ ही यह लिखना ना भूलें कि अपने काम के दौरान आपके काम का अनुभव कैसा रहा, आपने कौन-कौन सी नई चीजें सीखीं, आपने आपे सहकर्मियों के सहयोग से कार्य करते हुए अपने कार्य को बहुत ही इंज्वाय किया और पुन: भविष्य में कभी फिर से उन्हें इसी कम्पनी में साथ करने का अवसर मिला तो वह अवश्य करेंगी।