रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जुलाई 2016, 12:13 PM (IST)

अकसर लोग यह मान लेते हैं कि रिटायरमेंट के बाद का वक्त तो केवल आराम करने के लिए होता है, लेकिन आजकल बुज़ुर्ग की जीवनशैली में बहुत तेजी से बदलाव आ रहा है। अब वे अपने जीवन की इस दूसरी पारी में भी बिजी रहना चाहते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि पास कई बेहतर ऑप्शन भी मौजूद हैं।


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

अगर आप साइंस के क्षेत्र से हैं तो यह और भी अच्छी बात है। आजकल वैज्ञानिक अपने काम में सहयोग के लिए युवाओं की तुलना में अनुभवी लोगों को नियुक्त करना ज्यादा पसंद करते हैं। 

 स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे अनुभवी लोगों की जरूरत भी हर संस्थान को रहती है। इस क्षेत्र में केवल डॉक्टर्स ही नहीं, टेक्निेकल क्षेत्र से जुडे लोगों के लिए भी दोबारा कैरियर शुरू करने की अपार संभावनाएं हैं। दरअसल आजकल बुजुर्गो और विकलांगों की सहायता करने वाली ऎसी बडी संस्थाए स्थापित हो रही हैं, जिन्हें इस क्षेत्र से जुडे अनुभवी लोगों की जरूरत होती है।

 शिक्षा के क्षेत्र से जुडे लोगों अनुभवी लोगों के लिए ट्रांसक्रिप्शन टेप सुनकर किसी के द्वारा बोले गए शब्दों को लिपबद्ध करना का काम भी बहुत अच्छा रहता है।

आज एनजीओ एक ऎसा बडा क्षेत्र है, जो रिटायर्ड लोगों के अनुभवों का पूरा फायदा उठाना चाहता है। यहां काम करके आपको दूसरों का भला करने की संतुष्टि के साथ अच्छी सैलरी भी मिलेगी।