दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 जून 2016, 11:49 AM (IST)

संयुक्त परिवार तो आपने से बहुत देखे होंगे जहां परिवार के सभी सदस्य यानी दादा दादी, चाचा चाची सभी एक साथ, एक ही छत के नीचे रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा घर देखा है जिसमें एक व्यक्ति से ही बहुत बड़ा परिवार हो यानी पति एक और पत्नियां 39 क्यों चौंक गये न आप।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकार थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच है इस परिवार में कुल  181 लोग हैं। यह परिवार भारत के सूदूर पूर्व प्रदेश मिजोरम में।  शांत और पूर्णत: प्राकृतिक वातावरण वाले इस प्रदेश में यह परिवार उदाहरण है कि शहरी चहल-पहल और प्रदूषण से मुक्त समाज कितना विशाल और खुशहाल हो सकता है। 

मिजोरम के बख्तवांग गाँव में बसा है यह परिवार, इसके मुखिया डेड जिओना की 39 पत्नियाँ और 94 बच्चे, 14 बहुएँ और 33 पोते-पोतियाँ हैं। चार मंजिला इमारत के 100 कमरों में रहता है यह परिवार। 

परिवार के मुखिया डेड जिओना की उम्र है 67 साल, पेशा कारपेंटरी का। जिओना ने 17 साल की उम्र में जाथिआंगी से पहली शादी की थी पर अभी और भी शादियाँ करने की इच्छा है जिओना की। डेड जिओना का यह परिवार आज भी हमें संयुक्त परिवार के मायने और सुखद पहलू बताता है। 

परिवार में पूरी तरह से सेना जैसा अनुशासन। पहली पत्नी जाथिआंगी सौंपती हैं सबको काम। रोजाना 30 चिकन, 60 किलो आलू व सौ किलो चावल पकते हैं। डेडजिओना परिवार के मुखिया कहते है कि मैं अपने आपको बेहद भाग्यशाली मानता हूँ कि मैं 39 महिलाओं का पति हूँ और मेरा परिवार विश्व का सबसे बड़ा परिवार है।