चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 जून 2016, 2:45 PM (IST)

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आठ बदमाशों ने राम जानकी मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन उस समय एक चमत्कार हुआ जिसकी वजह से वे बदमाश अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।
दरअसल, जैसे ही चोर मंदिर में पहुंचे, उसी समय सांप निकला गया। इस दौरान सांप को तो बदमाशों ने मार डाला, लेकिन लूटपाट करने में असफल रहे। श्रद्धालुओं की माने तो सांप का निकलना और अष्ठधातु की प्रतिमा का चोरी नहीं हो पाना चमत्कार और आस्था का प्रतीक है।
यह पूरा मामला हलधरपुर थाने के रतनपुरा बुढवा बाबा की कुटी स्थित राम जानकी मंदिर का है। इस घटना पर मंदिर के पुजारी अरुनेश कुमार दास ने बताया कि वह जब वह पूजा-पाठ कर रहे थे, उसी समय सात-आठ की सख्या में बदमाश ने मंदिर में प्रवेश किया और उन्हें हथियार सटा कर बंधक बना लिया।

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साथ ही मंदिर की चाभी लेकर राम जानकी मंदिर में स्थापित अष्ठधातु की प्रतिमा को लूटने की कोशिश की, लेकिन दो घंटे बाद जब स्थिति सामान्य होने के बाद पुजारी बंधक से निकल कर मंदिर का जायजा लिया, तो प्रतिमा अपनी जगह पर ही थी। लूट का प्रयास जरूर किया गया था, लेकिन चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।

मंदिर में डकैती की सूचना पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का लगातार तांता लगा रहा। लोग मंदिर में पहुंच कर आस्था और चमत्कार का बातें करते रहे। लोगों का मानना है कि जिस किसी ने भी चोरी की कोशिश की है, उसको जरूर ही दंड भोगने को मिलेगा। साथ ही श्रद्धालुओं ने मंदिर के मान्यता का गुणगान किया।