मतदाता सूची में आदेशों की अवहेलना करने पर 4 बीएलओ निलम्बित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 10:43 PM (IST)

कोटा। मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति समय पर नहीं करने एवं आदेशो की अवहेलना करने पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोटा उत्तर 189 निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट) ने चार बीएलओ को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

निर्वाचन पंजीयन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ को समय समय पर मोबाईल एप के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट कर सत्यापन करने हेतु आदेशित किया जाता रहा है। बैठकों का आयोजन कर कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि पृष्ठाकिंत पत्रों द्वारा नोटिस जारी कर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश देने के बावजूद लक्ष्य के विरूद्व प्रगति असंतोषजनक होने से भाग संख्या 85 के बीएलओ नीरज सक्सेना, 148 के विकास कालरा, 191 के नन्दलाल एवं 203 के धीरज भारद्वाज को निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में निलम्बित बीएलओ का मुख्यालय कार्यालय निर्वाचन पंजीयन अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोटा उत्तर 189 होगा। निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
20 को नोटिस जारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाडपुरा के 20 बी.एल.ओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान युवाओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु संन्तोषजनक कार्य नहीं करने के कारण अनुषासनात्मक कार्यवाही कर नोटिस जारी किये गये है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाड़पुरा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मोहन लाल परिहार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडने का सन्तोषजनक कार्य नहीं करने के कारण भाग संख्या 20 के बीएलओ दिनेश कुमार मीणा, 21 के बाबूलाल मीणा, 23 के लाल चन्द सुमन, 26 के नरेन्द्र सामरिया, 34 के राजेश कुमार गोलिया, 35 के प्रेमचन्द महावर, 52 के आशीष मेहता, 85 के रियाजुद्दीन, 140 के महेशचन्द्र अग्रवाल, 141 के बालेन्द्र चौधरी, 143 के मोहम्मद अयूब, 148 के रघुवीर प्रसाद मीणा, 151 के ताहिर अली सब्बाग, 170 के हेमन्त राठौर, 175 के विद्याशंकर नागर, 179 के शिवलाल मीणा, 181के अब्दुल रशीद अंसारी, 198 के राजेश कुमार बैरवा, 199 के नरेश कुमार भील एवं 204 के महावीर प्रसाद बसवाल को नोटिस जारी किये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे