डीजीपी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 10:13 PM (IST)

जयपुर। पुुलिस महानिदेशक, ओ.पी. गल्होत्रा राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण व कांस्टेबल भर्ती से सम्बन्धित जिलों के पुलिस अधीक्षकगणों ने भाग लिया। महानिदेशक ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

उक्त परीक्षा के संबन्ध में महानिदेशक ने पुलिस आयुक्त, जयपुर व जिला अधीक्षकों से राय मशवरा किया। महानिदेशक ने अवगत कराया कि राजस्थान पुलिस उक्त परीक्षा को लेकर काफी संजीदा है, जिसका परिणाम है कि परीक्षा शुरू होते ही नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और इस संबन्ध में गिरफ्तारियां भी की गई। आगे भी इसी प्रकार सतर्कता से परीक्षा का आयोजन होता रहे इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्रदान किये।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहली बार ऑनलाइन प़द्धति द्वारा हो रही है। नकल करवाने वाले गिरोह भी नई-नई प्रणाली इस्तेमाल कर सकते हैं । इस बाबत् भी महानिदेशक ने अधिकारियों को अवगत कराया। राजस्थान पुलिस की गौरान्वित छवि को बनाये रखने हेतु परीक्षा में नकल एवं अन्य गडबडियों को पूर्ण रोकथाम कर कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त भर्ती परीक्षा करवाने वाली कम्पनी के वरिष्ठ अघिकारियोेें की बैठक ली गई जिसमें एस.ओ.जी. द्वारा अब तक किये गये अन्वेषण के आधार पर कम्पनी को तकनीकी प्रणाली की समीक्षा कर अधिक प्रभावी एवं समुचित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे