इंडियन वेल्स में युकी भांबरी का सफर खत्म, सैम क्वेरी से हारे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 6:21 PM (IST)

इंडियन वेल्स (अमेरिका)। भारत के पुरुष खिलाड़ी युंकी भांबरी का बुधवार को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भांबरी को अमेरिका के सैम क्वेरी ने तीसरे दौर में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। वल्र्ड नंबर-21 सैम ने 110वीं विश्व वरीयता प्राप्त भांबरी को 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी। भांबरी ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में वल्र्ड नंबर-12 फ्रांस के लुकास पाउले को मात देकर सभी को हैरान कर दिया था।

यह भांबरी का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि वे अपने इस खेल का आगे जारी नहीं रख सके और सैम से कड़े मुकाबले में पहला सेट जीतने के बाद भी हार गए। सैम को जीतने के लिए दो घंटे 22 मिनट का समय लगा। अगले दौर में सैम का सामना स्पेन के फेलेसियानो लोपेज से होगा जिन्होंने अमेरिका के ही जैक सोक को 7-6, 4-6, 6-4 से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्वार्टर फाइनल में पहुंची कार्ला सुआरेज

स्पेन की टेनिस खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो ने इंडियन वेल्स में महिला एक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुआरेज ने तीसरे दौर में अमेरिका के डेनिएले केलिंस को मात दी। सुआरेज ने कोलिंस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी। उनका सामना अब क्वार्टर फाइनल में वीनस विलियम्स से होगा।

वीनस विलियम्स ने तीसरे दौर में लातविया की एनास्तासीदा सेवास्तोवा को 7-6 (6), 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल की राह तय की। इससे पहले, वीनस ने अपनी छोटी बहन और 23 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को मात दी थी।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....