ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : चैंपियन यिंग से हारकर बाहर हुईं सायना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 मार्च 2018, 6:07 PM (IST)

बर्मिंघम। वल्र्ड नंबर-1 और ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा विजेता ताइवान की शटलर ताइ जु यिंग ने बुधवार को भारत की दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को टूर्नामेंट के पहले दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। सायना के बाहर होने के साथ ही इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में अब पी.वी. सिंधु एकमात्र भारतीय चुनौती रह गई हैं।

यिंग ने पहले दौर में वल्र्ड नम्बर-11 सायना को केवल 38 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही, दोनों खिलाडिय़ों के बीच कुल 15 मुकाबलों का स्कोर 10-5 हो गया है। यिंग ने सायना के खिलाफ खेले गए 15 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। इससे पहले, 2016 में इसी टूर्नामेंट में यिंग ने सायना को सीधे सेटों में ही मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले साल की उप-विजेता इंतानोन पहले दौर में बाहर

पिछले साल रनरअप रहीं वल्र्ड नम्बर-3 थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं। कनाडा की मिशेल ली ने इस थाई स्टार को बाहर का रास्ता दिखाया। पूर्व विश्व चैम्पियन इंतानोन को वल्र्ड नम्बर-17 को ली ने एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-14, 19-21 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा।

इस जीत के साथ ही ली ने न केवल इंतानोन से 2014 में इसी टूर्नामेंट में मिली हार का बदला चुकाया, बल्कि ओवरऑल रिकॉर्ड 4-1 कर लिया है। इससे पहले खेले गए चारों मैचों में ली को हार का सामना करना पड़ा था। बीते साल इंतानोन को ऑल इंग्लैंड फाइनल में मौजूदा वल्र्ड नम्बर-1 ताइवान की ताई जु यिंग ने हराया था।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...