हुड्डा सरकार ने जमीन अधिग्रहण का भय दिखाकर किसानों के साथ धोखा किया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 10:59 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार ने बिचौलियों के साथ मिलकर जमीन अधिग्रहण का भय दिखाकर किसानों के साथ एक बड़ा फ्रॉड किया है।

मानेसर भूमि घोटाले पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा की निवर्तमान कांग्रेस के कार्यकाल में जमीनों के घोटाले किए गए। लोगों को लूटा गया, यह बात जगजाहिर है। जनता के मन में तो यह बात पहले ही थी और मीडिया ने भी इसे उजागर किया है। सर्वोच्च न्यायालय अब इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि तत्कालीन सरकार और उसके मुख्यमंत्री हुड्डा ने मानेसर की 680 एकड़ जमीन अधिग्रहण का डर दिखाकर बिचौलियों के साथ मिलकर किसानों को उनकी जमीन औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर किया। सरकार ने उस जमीन को सरमाएदारों और बिल्डरों के साथ मिलकर अपने फैसले से रिलीज करके उस पर कालोनियां विकसित करने का काम किया। उन्होंने बताया कि अब सर्वोच्च न्यायालय ने उस जमीन को किसानों को वापिस कर देने का काम किया है। अन्तोगत्वा सच्चाई की जीत हुई है और किसानों को न्याय मिला है।

सर्वोच्च न्यायालय ने यहां तक कहा कि जो बिचौलियों ने पैसे का लेन-देन किया है, सरकार उसकी जांच एजेन्सी से करवाकर, छानबीन करके उस पैसे को भी सरकार के खजाने में जमा करवाने का काम करे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे