आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण नीति लागू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 10:47 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य की आउटसोर्सिंग नीति के भाग-1 पर प्रदेश की आरक्षण नीति भी लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आउटसोर्सिंग नीति के भाग-1 के तहत विभाग आउटसोर्सिंग ‘सेवाओं’ को प्रदान करने के लिए सेवा प्रदाता द्वारा ‘सेवा’ हेतु नियुक्त कुल मैनपॉवर आरक्षण नीति के अनुसार सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों और लोक सेवा उपक्रमों और सभी मंडल आयुक्त, उपायुक्त और उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) को इन दिशा-निर्देशों का सख्ताई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे