किसान मॉडल स्कूल भवनों में जल्द शुरू होंगी कक्षाएं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 मार्च 2018, 6:25 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने चार स्थानों पर किसान मॉडल स्कूलों के भवनों पर 20 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च किए हैं। इन स्कूलों में कक्षाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी।

शर्मा मंगलवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने गांव नांगल सिरोही (महेंद्रगढ़) में बनाए गए किसान मॉडल स्कूल के भवन पर 2.62 करोड़ रुपए, गांव सांघी (रोहतक) के किसान मॉडल स्कूल के भवन पर 9 करोड रुपए, चरखी दादरी के किसान मॉडल स्कूल पर 6 करोड़ रुपए तथा गांव सुबाना (झज्जर) के किसान मॉडल स्कूल पर 2.40 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त चारों स्कूलों के भवन बनकर तैयार हो गए हैं और जल्द ही इनमें कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे